बिग बॉस में सबसे अधिक फ़ीस लेने वाली रश्मि देसाई की कहानी

बिग बॉस में सबसे अधिक फीस लेने वाली रश्मि देसाई की कहानी।
बिग बॉस 13 की दमदार कंटेस्टेंट रश्मि देसाई को लाखों लोग पसंद करते हैं। लेकिन 
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं। उन्होंने टीवी के पॉपुलर शो उतरन और परी हूं मैं से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। इतना ही नहीं रश्मि देसाई बिग बॉस 13 में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली कंटेस्टेंट हैं। लेकिन यहां तक पहुंचना रश्मि के लिए आसान नहीं था। उन्होंने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखें हैं। इसी के चलते आज की इस स्पेशल स्टोरी में हम आपको उनकी जिन्दगी के संघर्ष के बारे में बताएंगे।
रश्मि का परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर था इसीलिए घर की जरूरतें पूरी करने के लिए उन्होंने छोटी उम्र में ही काम करना शुरु कर दिया था। रश्मि ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्मों से की लेकिन टीवी सीरीयल में काम करने के बाद उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ दी। इसके अलावा अगर हम बात करे रश्मि देसाई की पर्सनल लाइफ की तो बिग बॉस के घर में उनकी पर्सनल लाइफ भी सबके सामने आ चुकी है। लेकिन आपको बता दें कि उन्होंने अपने सुपरहिट सीरियल 'उतरन' के को-एक्टर नंदिश संधू से गुपचुत तरीके से शादी कर ली थी। लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चल सका और दोनों ने 4 साल की शादी के बाद एक-दूसरे से तलाक ले लिया। इसके अलावा एक रिएलिटी शो के दौरान रश्मि ने अपने मिसकैरिज के बारे में भी खुलासा किया था और इसी शो में रश्मि ने अपने और नंदिश संधू के तलाक की वजह उनके पति के फ्लर्टी नेचर को बताया था।
साल 2018 में रश्मि देसाई टीवी की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल थी। उन्होंने रावण नाम के सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था जिसके बाद 'परी हूं मैं' और 'उतरन' से उन्हें दर्शकों के दिलों में खास जगह बनी।