मुंह से बदबू आना क्या किसी बीमारी का संकेत होता है जानिए

 मुंह से


बदबू आना क्या किसी बीमारी का संकेत होता है?

कुछ लोगों के मुंह से हमेशा बदबू आती रहती हैं। मुंह से बदबू आने पर कोई भी व्यक्ति उसके पास बैठना नहीं चाहता। दूसरों को तो किसी के मुंह से बदबू आने पर समस्या होती ही है साथ ही में खुद को भी बहुत ही बुरा लगता है। सारा दिन चेहरे पर सुस्ती छाई रहती है और स्वाद भी खराब लगता है।

ऐसी स्थिति में क्या मुंह से बदबू आना क्या दांतों की सफाई न करने का कारण हो सकता है या फिर किसी बीमारी के कारण।आइए जानते हैं

 -मुंह से बदबू आना पायरिया का लक्षण भी हो सकता है।

मुंह से बदबू आना पाचन तंत्र में खराबी होने के कारण भी हो सकता है।

मुंह से बदबू मसूड़ों की बीमारी के कारण भी आ सकती है।

फेफड़ों की खराबी के कारण भी मुंह से बदबू आ सकती हैं।

मुंह की किसी अन्य बीमारी के कारण भी मुंह से बदबू आ सकती है।

दांतों में कैविटी होने के कारण भी यह समस्या पैदा हो सकती है।

अगर कोई व्यक्ति इस समस्या से जूझ रहा हो तो उसे डॉक्टर से संपर्क अवश्य करना चाहिए।

सुझाव- अपने रोज़ाना के टूथपेस्ट में थोड़ा सा नमक का प्रयोग करे,जिससे मुंह से बदबू आनी कम हो जाएगी।