मास्क को हिन्दी में क्या कहते हैं ?

 मास्क को हिन्दी में क्या कहते हैं?


वाल अच्छा है मगर मैं जानना चाहूँगा कि क्या सचमुच आप मास्क को हिन्दी में बोलने वाले हैं ! खैर जानें दीजिये मैं आपको बता ही देता हूँ कि ....इसकी हिन्दी, मुखौटा, मुखावरण, मुख-नाक-विषाणु संरक्षक डोरी युक्त वस्त्र,लघु घूंघट, वर्णिका, छद्म मुख इत्यादि । आप अपनी सुविधा अनुसार इन शब्दों का प्रयोग कर सकते है ।

और हाँ .....बताना न भूले; आप इन शब्दों का प्रयोग करना शुरू किए या नहीं ?

अनुरोध के लिए धन्यवाद !