वनडे सीरीज के लिए IND-AUS टीमें घोषित, ये 8 दिग्गज बाहर, इस धाकड़ ओपनर की हुई वापसी।
जैसा की आप जानते ही होंगे कि भारत ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में 2-0 से हरा दिया है I इस बीच ऑस्ट्रेलिया के आगामी भारत दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों की घोषणा कर दी गई है|
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी I इस सीरीज में जहाँ टीम इंडिया की कमान विराट कोहली को सौंपी गई है, वही आरोन फिंच को ऑस्ट्रेलिया टीम का कप्तान बनाया गया है|
ये 8 खिलाड़ी हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम से जहाँ पृथ्वी शॉ को एक बार फिर नजरअंदाज किया गया है, वही चोटिल होने के कारण भुवनेश्वर कुमार और दीपक चहर भी बाहर हो गए है, जबकि मयंक अग्रवाल, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन और वाशिंगटन सुंदर की छुट्टी की गई है तो ऑस्ट्रेलिया टीम से ग्लेन मैक्सवेल को बाहर का रास्ता दिखाया गया है I
इस धाकड़ ओपनर की हुई वापसी
भारतीय वनडे टीम में अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी की गई है वही नवदीप सैनी भी भारतीय वनडे टीम का हिस्सा होंगे I
भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी I
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम
डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकोम्ब, एलेक्स कैरी, एश्टन टर्नर, मार्नस लाबुशेन, एश्टन अगर, डी आर्सी शोर्ट, मिचेल स्टार्क, पेट कमिंस, केन रिचर्डसन, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा I