बारूद की ढेर पर बैठे हजारों अमेरिकी सैनिक
इराक से लेकर ओमान तक यानी पूरे खाड़ी देशों में हजारों अमेरिकी सैनिकों का जमावड़ा है। अगर अमेरिका ने ईरान पर सीधा हमला किया तो उसके हजारों अमेरिकी सैनिकों को बड़ा खतरा उत्पन्न हो जाएगा। ईरान के पास एेसी मिसाइलें और दूसरे हथियार हैं, जो अगर ईरान ने अमेरिकी सैनिकों के खिलाफ इस्तेमाल किया तो अमेरिकी सैनिकों को भारी नुकसान हो सकता है। इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। केवल इराक़ में ही पांच हजार सैनिकों की तैनाती है। जाहिर है ईरान की नजर इन पांच हजार सैनिकों पर होगी । यह अाशंका इसलिए प्रबल है क्योंकि अतीत में ईरान और उसके समर्थकों ने जवाबी कार्रवाई के तौर पर ऐसा किया है।
क्या है ईरान की कुद्स फ़ोर्स
सुलेमानी की हत्या के बाद ईरान की कुद्स फ़ोर्स खुब सुर्खियों में रही। ऐसे में सवाल उठता है कि अाखिर ये कुद्स फ़ोर्स है क्या। इसका ईरान की सुरक्षा व्यवस्था में क्या भूमिका है। दरअसल, कुद्स फ़ोर्स ईरान की सुरक्षा बलों की एक प्रमुख शाखा है। यह बल विदेशों में चल रहे ईरान के सैन्य ऑपरेशन को अंजाम देता है। इस बल के कंमाडर सुलेमानी थे। सुलेमानी कई वर्षों ते लेबनान, इराक, सीरिया समेत अन्य खाड़ी देशों में योजनाबद्ध हमलों के जरिए मध्य पूर्व में ईरान और उसके सहयोगियों के प्रभाव व प्रभुत्व को बढ़ाने का काम किया। दूसरे ईरान का मध्य एशिया में प्रभुत्व बढ़ाने में भी इस बल की अहम भुमिका रही है।