कब, कैसे, और कहा पैदा हुआ कोरोना वायरस

कब और कैसे पैदा हुआ कोरोना वायरस।
कोरोना वायरस का जन्म = 1960 चीन के जंगल।
उत्पत्ति= चमगादड़
संक्रमण= चमगादड़ से जंगली जानवर , जंगली जानवरों से इंसान।
कॉरोना वायरस की उत्पत्ति सन 1960 में चीन के जंगलों में जंगली जानवरों और चमगादड़ों में हुई थी।
हाल ही में कोरॉना वायरस ने महामारी के रूप में चीन के वुहन शहर में पिछले दिसंबर में इस वायरस ने अपनी जड़े जमाना शुरू कर दी थी। जो अब तक 29 देशों में फैल चुका है।
हालाकि कारोना वायरस के पहले सार्स (SARS-Severe acute respiratory syndrome) और मार्स (MERS-middle east respiratory syndrom) क्रमश 2002 और 2012 में चीन और सऊदी अरब में तबाही मचा चुका है।
कोरोना वायरस को WHO ने कोविड 19 का नाम दिया है। जो कि अब तक 75000 लोगों को ग्रसित कर लगभग 2000 लोगों को लील चुका है।
सार्स जो सिर्फ फेफड़ों को ही संक्रमित करता था पर कोरोना सांस की नली, और गले को भी संक्रमित कर रहा है।
इसी वजह से इसका संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है।
इसके संक्रमण को रोकना ही इसका इलाज है।