न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमीसन के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू बेहद शानदार रहा. जैमीसन ने भारत के खिलाफ शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और पहले दिन ही 3 विकेट लेकर उन्होंने खुद को साबित किया. यही नहीं जैमीसन को जो विकेट मिले उसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और भारतीय टीम की नई दीवार चेतश्वर पुजारा भी शामिल थे.
6 फुट 8 इंच लंबे जेमीसन को जब लोग घूरकर देखते थे तो उन्हें बड़ा अजीब लगता था लेकिन उनके पिता माइकल को पता था कि उनका बेटा एक दिन जरूर नाम रोशन करेगा.
न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले काइल ने अपने पिता की अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए पहले ही दिन वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों के विकेट चटकाए।
जेमीसन के पिता माइकल ने कहा, उसके कद की वजह से स्कूल में लोग उसे घूरकर देखते थे. उसे बड़ा अजीब लगता था. मैं उससे इतना ही कहता था कि यदि वे तुम्हे घूर रहे हैं तो तुम एक दिन जरूर मशहूर बनोगे.’
ऑकलैंडके मैकेनिकल इंजीनियर माइकल ने अपने बेटे का टेस्ट पदार्पण दर्शक दीर्घा में बैठकर देखा. उन्होंने कहा ,मेरी पत्नी शेरिल आज नहीं आ सकी. मैं खुशकिस्मत हूं. उम्मीद है कि वह लंबे समय तक देश के लिए खेलेगा. उसने 17 वर्ष की उम्र तक बास्केटबॉल खेला लेकिन उसके बाद क्रिकेटर बना.’जेमीसन पिछले दिनों भारत के खिलाफ ही वनडे इंटरनेशनल में भी डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक खेले 2 वनडे में 3 विकेट लिए।
काइल न्यूजीलैंड के उन विशिष्ट बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं, जिन्हें डेब्यू इंटरनेशनल मैच में ही 'मैन ऑफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजा गया था। 8 फरवरी 2020 में ऑकलैंड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में काइल ने इंटरनेशनल कैप पहनी और 24 गेंद पर नाबाद 25 रन (1 चौका, 2 छक्के) बनाए जबकि 10 ओवर की गेंदबाजी में 42 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे।